हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
राजधानी शिमला में अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो पर्यटकों के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य की जा सकती है। ऐसा कहना है उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी का। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दोबारा बंदिशें लगाई हैं।
इसमें किसी भी बड़े कार्यक्रम या लंगर पर रोक रहेगी। वहीँ धार्मिक कार्यक्रम और शादी समारोह को करने के लिए संबंधित एसडीएम या जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले अब दोबारा बढ़ने लगे हैं, ऐसे में जब भी लोग अपने घरों से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस जवान तैनात किया गए हैं। ऐसे में अगर कोई नियमों की उल्लंघन करता है तो उसका चालान काटा जाएगा।
उन्होंने शहर वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों पर रहकर ही होली मनाएं और बाहर जाने से बचें, यदि घरों से बाहर निकलते भी हैं तो सभी नियमों का पालन करें।