देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
उपमंडल सुंदरनगर ग्राम पंचायत भौर में जैसे ही शपथ समारोह का समापन हुआ, वैसे ही प्रधान और उपप्रधान व वार्ड सदस्य अपने-अपने वार्ड में बैठकों का आयोजन कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत प्रधान हल्का राम का कहना है कि हर एक वार्ड में लोगों की समस्या सुनी जाएगी। कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा और जो पंचायत के विकास के कार्य हैं, इसी माह से शुरू किए जाएंगे, ताकि ग्राम पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाया जाए। लोगों की गंदे पानी की समस्या, सड़क सुविधा, रास्तों की सुविधा और सोलर लाइटों की सुविधा को लेकर अनेक समस्याएं बैठक में लोगों ने उजागर कीं।
प्रधान हल्का राम, उपप्रधान कृष्ण लाल ने लोगों से कहा कि बहुत जल्द ही इन सभी समस्याओं को हल किया जाएगा और एक आदर्श पंचायत के रूप में ग्राम पंचायत भौर उभर कर सामने आएगी। वार्ड सदस्य दया कृष्ण ने वार्ड की सभी समस्याएं प्रधान व उपप्रधान के सामने रखीं।