एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
अनूप शर्मा : स्वारघाट/झंडूत्ता : न्यू पेंशन योजना से देश भर के करोडों कर्मचारियों के भविष्य के लिए कैंसर से कम नहीं है जिस तरह कैंसर व्यक्ति को धीरे धीरे मौत की तरफ ले जाता है उसी तरह एनपीएस कर्मचारियों की मेहनत की कमाई को खत्म करने की योजना सरकार द्वारा तैयार की गई है। यह बात स्वारघाट में आयोजित राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड स्वारघाट आह्वान पर एनपीएस के विरोध में धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए खंड स्वारघाट के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि विडंबना इस बात की है कि अगर कोई राजनेता एक बार चुनाव जीत कर पैंशन के हकदार हो जाता है लेकिन जो कर्मचारी 30 से 35 साल तक जनसेवा में लग अपनी सेवाएं देते हैं उन्हें कुछ चापलूस अधिकारियों की वजह से पैंशन से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा सरकारों ने भी बिना सोचे समझे एनपीएस का काम निजी हाथों में सौंप कर कर्मचारियों की गाड़ी कमाई पर डाका डलवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पैंशन योजना के तहत कर्मचारियों को अपनी लम्बी सेवा के बाद पेंशन लाभ मिलता है जबकि नई पैंशन योजना के तहत कर्मचारियों को नाम मात्र की पेंशन का लाभ मिलेगा अगर किसी कर्मचारी के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसे कुछ लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिस निजी कम्पनी के हाथों एनपीएस का काम दिया है अगर वो कंपनी डूब जाए तो कर्मचारियों का पैसा भी डूब जाएगा। उन्होंने कहा कि एनपीएस योजन से कर्मचारियों को कोई लाभ नही अपितु नुकसान ज्यादा होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि एनपीएस को वापिस कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए ताकि सभी कर्मचारियों को उनकी सेवाओं का लाभ मिल सके। इससे पहले विभिन्न विभागों की यूनियनों के कर्मचारी नेताओं ने स्वारघाट बाजार में एनपीएस के विरोध में रैली का आयोजन किया।
बाद में एसडीएम कार्यालय स्वारघाट के प्रांगण में लगभग दो घंटे तक धरना देने के बाद एसडीएम स्वारघाट के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर प्रदेश मुख्यमंत्री जय रामठाकुर से एनपीएस को बन्द कर पुरानी। पेंशन बहाली की मांग की है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेता मौजूद रहे। उधर, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर खंड झंडुत्ता के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने कश्मीर सिंह प्रधान खंड प्राथमिक शिक्षक संघ झंडुत्ता के आह्वान पर एक दिन के धरने में भाग लिया।
कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय से झंडुता बस स्टैंड होते हुए तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय होते हुए एक विशाल रैली रैली का प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया गया व प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को एसडीएम के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाई एसोसिएशन खंड झंडुत्ता के अध्यक्ष अक्षय कुमार शर्मा ने न्यू पेंशन स्कीम की खामियों से अवगत करवाया और प्राथमिक शिक्षक संघ खंड प्रधान कश्मीर सिंह जी ने इस रैली व धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया व धन्यवाद किया।
इस दौरान हिमाचल सरकारी अध्यापक संघ खंड प्रधान गणेश दत्त विज्ञान अध्यापक संघ के खंड प्रधान सुरेंद्र पाल,राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ खंड झंडुत्ता महासचिव राजकुमार,कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार,प्रेस सचिव रोशन लाल, केशव चंद पीटीएफ ,जिला सह सचिव मुख्य सलाहकार सतीश कुमार,जिला प्रेस सचिव दीपक कुमार, बिहारी लाल, सुनील कुमार, कृषि विभाग सीताराम,प्रवीण,सुशील,निशा कुमारी,सुरजीत कुमारी और अन्य सभी विभागों से कर्मचारी उपस्थित रहे।