हिमाचल दस्तक। नाहन
उपमंडल पांवटा साहिब में बाता रविवार को नदी में डूबने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक शाकिर पुत्र रहमान निवासी कुंडलियों अपने भाई के साथ बाता नदी पार कर रहा था। अचानक खड्ड में गिर गया। इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। उसके चचेरे भाई ने परिजनों को सूचित किया व उसकी तलाश शुरू कर दी। जब वह न मिला तो पुलिस को सूचित किया गया। इजसके बाद माजरा पुलिस ने गोताखोरों को बुला कर उसकी तलाश की। कुछ समय बाद युवकके शव को बाता नदी में बाहर निकाला। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने नदी में डूबने से युवक की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।