नोएडा: उत्तर प्रदेश के दादरी थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने परिचित पर कार में बैठाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक दादरी सतीश कुमार ने बताया कि बीती रात एक युवती ने दादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका परिचित आसिफ उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले गया, तथा उसने उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आसिफ ने उसके साथ मारपीट करके उसे दादरी बाईपास पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।