-
जिला कांगड़ा पुलिस को मिले 20 बुलेट मोटरसाइकिल
-
एसपी ने विभिन्न पुलिस थानों को रवाना किए बुलेट
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : जिला कांगड़ा में अब ट्रैफिक और पुलिस थानों की व्यवस्था बेहतर होगी। प्रदेश सरकार की पहल पर जिला पुलिस को 20 बुलेट मोटरसाइकिल मिले हैं, जिन्हें एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी विमुक्त रंजन द्वारा जिला के विभिन्न पुलिस थानों के लिए रवाना किया गया। जिला पुलिस प्रशासन की मानें तो पुलिस आम जनता को सड़क पर सुरक्षित व बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में कार्य कर रही है, इसी कड़ी में पुलिस को मिले 20 बुलेट मोटरसाइकिल से और सहायता मिलेगी।
प्रथम चरण में जिला पुलिस को मिले 20 मोटरसाइकिल जिला के विभिन्न पुलिस थानों को भेज दिए गए हैं, वहीं पुलिस की ओर से और बुलेट मोटरसाइकिल की भी डिमांड की गई है। पुलिस प्रशासन की मानें तो जिला में दिनों-दिन बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से निपटने में इन बुलेट मोटरसाइकिल से सहायता मिलेगी। एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि जिला पुलिस को 20 बुलेट मोटरसाइकिल मिले हैं, जिससे कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस थानों की व्यवस्था का और सुचारु किया जा सके। पुलिस व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है और इन बुलेट मोटरसाइकिल पर ब्लिंकर और हूटर लगाए गए हैं।
जिला में दिनों-दिन हमारी ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे हम प्रभावी ढंग से निपट सकें और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बना सकें। जनता को सड़क पर सुरक्षित व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में पुलिस काम कर रही है। प्रथम चरण में जिला को 20 बुलेट मोटरसाइकिल मिले हैं, जबकि जिला पुलिस ने और डिमांड भेजी है, ऐसे में संभावना है कि शीघ्र ही जिला को और बुलेट मोटरसाइकिल मिलेंगे।