हिमाचल दस्तक,ललित ठाकुर।पधर : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उप मंडल पद्धर के अधीन ग्राम पंचायत लपास, सुधार, कथोग, सियून, पाली, गवाली और चुक्कू में एक एक तथा वरधाण और धमच्याण में दो-दो जल रक्षकों के पद पंचायत के माध्यम से भरे जाएंगे। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार प्रमाण पत्रों की छाया प्रति सहित आवेदन प्रपत्र 11 अक्टूबर तक स्थानीय पंचायत कार्यालय या सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उप मंडल कार्यालय पधर में जमा करवा सकते हैं।
आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता धर्म चंद रावत ने बताया कि दस्तावेजों का सत्यापन एवं साक्षात्कार 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।जिसके तहत ग्राम पंचायत लपास और वरधाण के पंद्रह अक्टूबर, पाली और गवाली पंचायत 17अक्टूबर, सियून और कथोग पंचायत 19अक्टूबर, धमच्याण और चुक्कू पंचायत 21 अक्टूबर तथा सुधार पंचायत के आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन 23अक्टूबर को किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों की वजह से निर्धारित तिथि में फेरबदल किया जा सकता है।