कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया रोड सेफ्टी का महत्व
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। हमीरपुर : ‘हिमाचल दस्तक’ के सड़क सुरक्षा अभियान को गति देते हुए बुधवार को परिवहन आयुक्त कैप्टन जेएम पठानिया भी स्कूल पहुंचे।
उन्होंने हमीरपुर के छात्र स्कूल में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 12 स्कूलों के 200 से ज्यादा बच्चों के साथ इंटरेक्शन की। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को एक आदत और कल्चर बनाना चाहती है, ताकि हम राज्य को जीरो चालान स्टेट की ओर ले जा सकें। राज्य में प्रतिवर्ष 3000 से ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं। इनमें 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हर साल हो रही है। ये दर सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है, जबकि 400 से 500 लोग दुर्घटनाओं में अपाहिज हो रहे हैं।
सुरक्षा अभियान से कम हुए हादसे
परिवहन आयुक्त कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने 4 अगस्त से सड़क सुरक्षा अभियान लांच किया था। इसका अच्छा रिस्पांस मिला है। अब तक जागरूकता के चलते 11 प्रतिशत दुर्घटनाओं में कमी आई है।
हर स्कूल में होगा मास्टर टेे्रनर
अब परिवहन विभाग स्कूलों को इसके साथ जोड़ रहा है और हर स्कूल में सड़क सुरक्षा पर एक मास्टर टे्रनर होगा। स्कूलों को चाहिए कि छात्रों को रोड सेफ्टी विषय के बारे में पढ़ाया जाए, ताकि भविष्य में बच्चे नियमों को समझें।
फेसबुक रोड सेफ्टी ग्रुप से लें जानकारी
परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए फेसबुक पेज पर रोड सेफ्टी ग्रुप बनाया है, जिससे और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश भर में रोड सेफ्टी सेल का गठन भी किया जा रहा है। ये सेल रोड सेफ्टी को देख रहा है।
सुरक्षा पेंटिंग स्पर्धा में बेटियों का बोलबाला
‘हिमाचल दस्तक’ और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हमीरपुर में हुई सड़क सुरक्षा पेंटिंग प्रतियोगिता में बेटियों का बोलबाला रहा है। पहले तीनों स्थानों पर छात्राएं रही हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनवी ठाकुर हिम अकादमी स्कूल हमीरपुर, द्वितीय स्थान पर तनवी ठाकुर ब्लू स्टार स्कूल हमीरपुर और तृतीय स्थान पर कृतिका कुमारी न्यू मैग्नेट स्कूल रहीं। सभी प्रतिभागियों को ‘हिमाचल दस्तक’ की ओर से सर्टिफिकेट दिए गए।