दिवंगत शरीर पंचतत्व में विलीन
राजीव भनोट।ऊना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक , चौकिमनियार पंचायत के पूर्व प्रधान डॉ सुरेशानंद को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी गई ।विधिपूर्वक उनके पुत्र नवदीप ने मुखाग्नि दी।
अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के ध्वज को दिवंगत भाजपा नेता शरीर पर श्रद्धा के साथ है डाला गया ।वहीं परिवार की ओर से राम नाम का पटका अंतिम विदाई के दौरान श्रद्धा सुमन में चढ़ाया गया ।सुरेशानन्द भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय तक जुड़े रहे और श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी रहकर भूमिका निभाई ।उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए भी खासी पहचान मिली और चिकित्सा के क्षेत्र में भी उन्होंने अपना नाम कमाया ।सैकड़ों संख्या में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।