काबुल : अफगानिस्तान में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे में अमेरिका के दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों ने बुधवार को एक बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर संभवत: हादसे का शिकार हो गया। उधर तालिबान ने दावा किया है कि उसने हेलीकॉप्टर मार गिराया है।
बयान में कहा गया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, बहरहाल, प्राथमिक जांच की रिपोर्ट से संकेत नहीं मिलता कि हादसा दुश्मन के हमले से हुआ है। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की नीतियों के अनुरूप हादसे में मारे गए सैन्यकर्मियों के नाम फिलहाल उजागर नहीं किए जा रहे हैं।
इस बीच, तालिबान ने दावा किया कि उसने लोगार प्रांत के चर्ख जिले में हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा, अमेरिकी मुजाहिदीन के एक अड्डे पर हमला करना चाहते थे, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर मार गिराया गया। उसमें आग लग गई। उसमें सवार सभी लोग मारे गए।