लुधियाना: लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बलवंत सिंह नामक एक अतिथि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे गुरप्रीत सिंह ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान कुछ अज्ञात लोगों के बीच कुछ मुद्दों पर कहासुनी हो गई जिसके बाद उनमें से एक ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान भी शादी समारोह में प्रस्तुति दे रहे थे। वह सुरक्षित बच गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।