लकी/राजीव भनोट। ऊना
आज के समय में ईमानदारी अपने आप में एक बड़ी मिसाल है और जब पैसे की बात आए और व्यक्ति ईमानदारी दिखाए तो और भी बड़ी बात बन जाती है, वहीं दूसरों के लिए प्रेरणा का काम भी करती है। ऐसा ही वाकया यूको बैंक के एटीएम में घटित हुआ। यहां शनिवार को पैसे निकलवाने के लिए स्थानीय निवासी नंदकिशोर आए।
उन्होंने एटीएम प्रयोग के समय देखा कि एटीएम मशीन में पहले से कुछ पैसे पड़े हुए हैं। उन्होंने वह पैसे निकाले और पाया कि 5000 रुपये एटीएम मशीन में हैं और कोई छोड़ गया है।
नंदकिशोर ने अपनी ट्रांजेक्शन की और उसके बाद 2 छुट्टियों के चलते मंगलवार को यूको बैंक में पहुंचकर प्रबंधक शाखा विकास को इस बारे में बताया और 5000 रुपये उनके हैंडओवर किए।
बैंक प्रबंधक विकास ने कहा कि 2 दिन की छुट्टी के बाद नंदकिशोर ने अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए 5000 की राशि दी है और इस प्रकार की ईमानदारी सबके लिए प्रेरणा है और यदि सभी लोग इस प्रकार से आचरण करें तो निश्चित रूप से देश बदल सकता है। उन्होंने नंदकिशोर की तारीफ की।