हिमाचल दस्तक ब्यूरो। कुल्लू : रोहतांग टनल में शनिवार को एक मजदूर की मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नवनीत परमार पुत्र सुमेर चंद गांव व डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब सिरमौर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक निर्माणाधीन रोहतांग टनल में मजदूरी का काम करता था। शनिवार सुबह टनल में काम करते समय मशीन के नीचे आ गया। व्यक्ति को मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने हाइड्रो ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर आगामी करवाई शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
खाई में गिरी बाइक, तीन युवक घायल
साहो। मरेड़ी के पास एक बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन युवक चोटिल हुए हैं। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि मुनीष कुमार निवासी सिद्धपुरा (सरोल) अपने दो अन्य दोस्तों रिंकू कुमार और मनोज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर साहो गए थे। तीनों युवक साहो मंदिर से वापस आ रहे थे तो मरेड़ी के पास बाइक अनियंत्रित अनियंत्रण हो गई और सभी सड़क से नीचे जा गिरे। इस हादसे में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। लोगों की सहायता से तीनों को मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने मनोज कुमार को मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।