मंगलवार को बड़सर अस्पताल में अचानक बिगड़ी थी करीब 12 मरीजों की सेहत
संजीव राणा। मैहरे : बड़सर अस्पताल में मंगलवार को इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगडऩे से यहां से रैफर की गई बच्ची की बुधवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। ये बच्ची ज्योलीदेवी पंचायत के बटारली गांव के राजेश कुमार की थी। बच्ची की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार बड़सर अस्पताल में दाखिल करीब 12 मरीजों की तबीयत मंगलवार शाम को इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों ने जांच करने पर पाया कि उन्हें रिएक्शन हुआ है। इनमें एक बच्ची की तबीयत उल्टी आने से ज्यादा बिगड़ गई। उसे पहले ऊना रैफर किया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। लेकिन बुधवार को बच्ची ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। पुलिस ने अस्पताल परिसर व चिकित्सकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है।
बीएमओ बड़सर एचआर कालिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की तबीयत इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक बिगड़ गई थी। एक बच्ची को पीजीआई रैफर किया गया था, जिसकी वहां मौत हो गई है। बाकी मरीज रिकवर कर रहे हैं।
सारे प्रकरण की जांच होगी: विधायक
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि इस सारे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी तथा अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल की बढ़ाई सुरक्षा
डीएसपी जसबीर ठाकुर ने बताया कि अभी किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। हालात को देखते हुए बड़सर अस्पताल में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।