अश्वनी हत्याकांड : जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो फिर करेंगे चक्का जाम, डीएसपी के आश्वासन के बाद खोला एनएच
15 दिन तक पुलिस विभाग ने दो संदिग्धों को नहीं लिया हिरासत में, पुलिस के साथ विधायक को भी सुनाई खरी खोटी
हिमाचल दस्तक। बैजनाथ : उपमंडल के नोरी पंचायत से टैक्सी चालक अश्वनी हत्याकांड के लगभग 25 दिन बीत जाने के बावजूद भी हत्यारों को पकडऩे में नाकाम पुलिस विभाग के खिलाफ गुस्साए ग्रामीणों ने पपरोला बाजार में लगभग डेढ़ घंटे तक एनएच में चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतक के पिता मोहन लाल, भाई चंद्रभान, पत्नी व ग्रामीणों ने हत्यारों को पकडऩे व इंसाफ देने की मांग की।
ग्रामीणों ने मांग की कि जिन दो संदिग्धों के नाम पुलिस विभाग को दिए हैं उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए, ताकि वे सच उगल सके। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक द्वारा दो बसों को रानीताल भेजकर वहां प्रदर्शन करने को लेकर की गई टिप्पणी पर रोष जताया व कहा कि प्रदेश सरकार, स्थानीय विधायक व प्रशासन की ओर से अभी तक पीडि़त परिवार की कोई भी मदद तक नहीं की गई है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि अगर अगले 15 दिन तक पुलिस विभाग ने बताए गए दो संदिग्धों को हिरासत में नहीं लिया व आरोपियों को नहीं पकड़ा, तो वे हर रोज पूरा दिन चक्का जाम कर देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें पुलिस की लाठियां, गिरफ्तारियां व कोर्ट कचहरी के चक्कर क्यों न काटने पड़ें।
जाम के बारे में ग्रामीणों द्वारा पहले ही प्रशासन को बताया गया था। प्रशासन ने धर्मशाला से बुलाई गई भारी पुलिस बल तैनात को किया गया था। हालांकि प्रदर्शन में ऐसी कोई घटना नहीं घटी। डीएसपी के आने बाद मृतक के भाई, पिता व पंचायत के प्रधान विजय कुमार से बातचीत करने के बाद तथा उन्हें आश्वासन मिलने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद एनएच खोला गया।
इस दौरान जाम में फंसे लोगों को को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर पंचायत प्रधान विजय कुमार, टैक्सी चालक अश्वनी का छोटा भाई चंद्रभान, माता भरी देवी, पिता मोहन सिंह, 3 साल की बेटी अन्नया व बेटे आर्यन के साथ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।
पुलिस विभाग इस मामले को लेकर तहकीकात कर रहा है व जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जिस पर भी शक होगा उससे पुलिस पूछताछ करेगी।
-अमित शर्मा, डीएसपी पालमपुर