बीबीएनडीए सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियां को रवाना , 9 करोड़ 55 लाख की लागत से केंदूवाल में स्थापित होने जा रहा है सॉलिड वेस्ट प्लांट
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा : बद्दी : स्वच्छ भारत अभियान के तहत बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ की पंचायतों, नगर परिषद बद्दी व परवाणू से अब जेबीआर टैक्नॉलिजी लिमिटेड की 10 गाड़ियां कूड़ा उठाएंगी। स्वच्छता अभियान में तेजी लाने और क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के मकसद से 10 छोटी गाड़ियां को बीबीएनडीए के सीईओ विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीबीएनडीए के सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि बीबीएन में कूड़ा उठाने का कांट्रेक्ट जेबीआर टैक्नॉलिजी लिमिटेड को दिया गया है। जो कि बीबीएन की पंचायतों, नगर परिषद बद्दी व परवाणू से कूड़ा उठाकर केंदूवाला में स्थापित होने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट में कूड़ा डालेंगी। जहां पर कूड़े कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन किया जाएगा। जेबीआर कंपनी की 4 गाडिय़ां बीबीएन की पंचायतों, 4 गाड़ियां बद्दी व नालागढ़ नगर परिषद तथा 2 गाड़ियां परवाणू में अपनी सेवाएं देगी। जेबीआर कंपनी के एमडी राजिंद्र सिंह व जोगिंद्र सिह ने बताया कि केंदूवाल में 9 करोड़ 55 लाख की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसकी लीज डीड होने के बाद काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्लांट के स्थापित होने से जहां कूड़े कचरे का सही निष्पादन होगा वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कंपनी ने 50 लाख की लागत से 10 टाटा ऐस गाड़ियों को कचरा इकट्ठा करने के लिए शुरू कर दिया है। इस मौके पर बीबीएनडीए के सीईओ विनोद कुमार के साथ डिप्टी सीईओ सुधीर शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नप बद्दी रणवीर वर्मा, एसडीओ दिगविजय सिंह, टीसीपी गणेशी लाल, एटीपी राजेश कौंडल, सैनेटरी इंस्पेक्टर आशूतोष, नालागढ़ नप से गोल्डी राणा, बलजीत सिंह, सौरव सिंह, रमेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।