उद्योग विभाग आयोजित करेगा कार्यक्रम, अमित शाह होंगे चीफ गेस्ट, स्थापित होने वाले उद्योगों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
अरविंद शर्मा। शिमला : प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 27 दिसंबर को शिमला में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप में उपस्थित होंगे। इस दौरान उद्योग विभाग भी इन्वेस्टरों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन पीटरहॉफ में आयोजित करेगा।
विभाग के सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में देश-विदेश के उन इन्वेस्टरों को न्यौता दिया है, जो शीघ्र ही अपने प्रोजेक्ट प्रदेश में धरातल पर उतार रहे हंै। कार्यक्रम में करीब 250 इन्वेस्टरों के आने की संभावना है। वहीं विभाग के अनुसार इस कार्यक्रम में सह साफ भी हो जाएगा कि प्रदेश में कई करोड़ों का निवेश का दौर शुरू होगा।
उद्योग विभाग के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में लगाने वाले उद्योगों के प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी और जहां भी इन्वेस्टरों के जमीन के एमआयू साइन हुए हैं, उनके उद्योगों में बनने वाले सामान की वीडियो फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। उद्योग विभाग का दावा है कि अब प्रदेश में पहले चरण में दस हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतर जाएगा।
इन्वेस्टरों से मिलेंगे गृह मंत्री
गृहमंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करने के बाद पीटरहॉफ में उद्योग विभाग के आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। विभाग के अनुसार गृहमंत्री पीटरहॉफ में देश-विदेश के इंन्वेस्टरों को भी संबाधित करेंगे। गृहमंत्री वहां पर लगी प्रदशर्नियों और उद्योग की वीडियो को भी देखेंगे।
मुख्यमंत्री 17 को करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला से शिमला आने पर 17 दिसबंर को उद्योग विभाग के कार्यक्रम की तैयरियों की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बताई जाएगी। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में ओ भी बदलाव होंगे उस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उद्योग विभाग को निर्देेश देंगे।
27 दिसबंर को उद्योग विभाग एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हैं। इन्वेस्टर मीट के परिणाम सामने आने लगे हैं। करीब दस हजार करोड़ का निवेश अब धरातल पर आने वाला है। इस कार्यक्रम में लगभग 250 उद्योगपति भाग लेंगे।
-आबिद हुसैन सिद्दकी, विशेष सचिव उद्योग विभाग