हिमाचल दस्तक। ओम शर्मा : नालागढ़ : पुलिस थाना नालागढ़ के तहत पुलिस ने अवैध देसी शराब की 96 बोतल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ पुलिस की एक टीम खेड़ा में नाके पर तैनात थी तो खेड़ा की तरफ से एक गाड़ी बोलेरो व उसके पीछे एक मारुति कार आई, जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया और दोनों गाड़ी के चालकों को अपने कागजात चैक करवाने को कहा। पूछने पर मारुति कार के चालक ने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी माजरु डाकघर लोदीमाजरा बद्दी बताया। जब पुलिस ने कार के अंदर तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की के अन्दर से 96 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर अवैध शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।