बांदा: बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात घर में घुसकर 16 साल की एक किशोरी से बलात्कार की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि रात में ही आरोपी युवक जहांगीर (24) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।