एचपीयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल बाली के निधन पर रखा गया मौन
हिमाचल दस्तक। राकेश ठाकुर : बद्दी : दि प्रेस क्लब बद्दी की बैठक बद्दी में दि प्रेस क्लब बद्दी के अध्यक्ष संजीब बस्सी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रोशन बाली की अचानक मौत पर शोक व्यक्त किया गया व दो मिंट का मौन रख कर उन्हें सच्ची श्रृद्धांजली दी गई।
इसके अलावा बैठक में 16 नवंबर को पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य पर सफाई, नशे व अन्य समाजिक कुरितियों के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दि प्रेस क्लब बद्दी द्वारा शुरू किए गये प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को तेज किया जाएगा ताकि लोगों की समस्याएं प्रशासन तक व प्रशासन की समस्याएं आम जनता तक पहुंच सके । इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दि प्रेस क्लब बद्दी के भवन के लिए भूमि मुहैया करवाने की मांग भी प्रशासन के सम्मुख रखी जाएगी।
इस मौके पर प्रधान संजीब बस्सी के साथ संरक्षक योगराज भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय चंदेल, जसविंद्र ठाकुर, महासचिव पुष्पिंद कौर, कोषाध्यक्ष आदित्य चड्डा, सह-सचिव लवली ठाकुर, संरक्षक बलवीर ठाकुर, मुख्य सलाहकार विक्रम ठाकुर, मीडिया सलाहकार ओम शर्मा, सह-मिडिया प्रभारी पंकज कौशल, सलाहकार राकेश ठाकुर, कानूनी सलाहकार मुकेश शर्मा, प्रर्यावरण प्रभारी जोगिंद्र चंदेल, सह प्रयावरण प्रभारी गुरदयाल दयाली, सदस्य रमन ,दीपक, समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे।