हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार 5 फरवरी को सुबह सचिवालय में होगी। इसमें कोरोना के मामले अचानक बढऩे के बाद इसकी समीक्षा हो सकती है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने प्रेजेंटेशन कैबिनेट में रखनी है। हालांकि इससे पहले हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 4 फरवरी का ऊना का दौरा भी बन रहा है।
वर्तमान में राज्य में कोरोना के मामले पिछले 5 दिनों से बढ़ रहे हैं। एक्टिव मामले 331 पर जाने के बाद दोबारा से 400 की तरफ जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से सरकारी स्कूलों के टीचर्स के पॉजिटिव आने के कारण चिंताएं बढ़ी हैं और अब स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग ज्यादा करने पर जोर दे रहा है। पहली फरवरी से राज्य में समर क्लोजिंग स्कूल खुल गए हैं। केवल सरकाघाट सब डिविजन में 7 फरवरी तक स्कूल खुलने की डेट बढ़़ाई गई है, क्योंकि यहां टीचर्स के पॉजिटिव आने के केस बढ़ गए थे। स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा और अन्य विभागों के मामले भी कैबिनेट में जाएंगे।
दूसरी ओर कोरोना के कारण टाली गई जनगणना के मामले में भी एक बदलाव हुआ है। राज्य सरकार अब 31 दिसंबर के बजाये अब पहली अप्रैल 2021 तक राज्य में जिला, उपमंडल, ब्लॉक या तहसील आदि की प्रशासनिक बाउंडरीज बदल सकती हैं। इसके बाद ये सीमाएं फ्रीज हो जाएंगी। केंद्र सरकार ने सीमाएं फ्रीज करने की तारीख बढ़ा दी थी। इसी आधार पर अब राज्य सरकार ने भी ये तारीख बढ़ाई है। इस बारे में सोमवार को मुख्य सचिव अनिल खाची ने अधिसूचना जारी की है।
शिमला जिले में 19 जगह हुआ वैक्सीनेशन
शिमला। जिला में सोमवार को 19 जगहों पर टीकाकरण किया गया। वहीं, 1673 कर्मियों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था, लेकिन 1215 कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। आइजीएमसी में न्यू ओपीडी और प्री ब्रिकेटेड अस्पताल में दो साइटों पर 236 कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।
वही, डेंटल कॉलेज में 33 में से 10 को, डीडीयू में 100 में से 30, कसुमप्टी स्कूल में 100 में से 68, तेंजिन अस्पताल में 100 में से 63, एसएनसी अनाडेल में 40 में से 34 तो एमएन सी में 100 में से 77, शोघी अस्पताल में 72 में से 56, सुन्नी अस्पताल में 100 में से 66, पीएचसी बानी में 100 में से 67, कोटखाई में 51 में से 25, रोहडृू में 100 में से 84, चिढग़ांव में 100 में से 70, नेरवा में 100 में से 44, ननखड़ी में 100 में से 81, मतियाना में100 में से 62, बड़ागांव में 77 में से 74 और एएचएस भवन में 100 में से 68 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।