ADVERTISEMENT
सोलन : वेद।
सोलन में रविवार को एक प्राइवेट टैक्सी नम्बर PB65 AC 6808 को सोलन पुराने बस स्टैंड से जम्मू ले जा रहे 4 सवारियों को सोलन बाई पास में टैक्सी ऑपरेटर ने पुलिस की मदद से दबोचा। पुलिस ने जाँच करने के उपरांत 10000 रुपये का जुर्माना वसूला।और टैक्सी यूनियन ने सवारियों को टैक्सी मुहहिया करवा के जम्मू के लिए टैक्सी में भेजा।
Discussion about this post