हिमाचल दस्तक। नादौन
नादौन के साथ लगते भड़ोली में निमार्णाधीन मकान का पिल्लर गिरने से करीब सात साल के मासूम की मौत हो गई है। मृतक 6 वर्षीय बैजनाथ का पिता विजय सादेई निवासी तरवाणी दरभंगा निवासी बिहार का रहने वाला था और बाघनाला में परिवार सहित रह रहा था। बच्चे की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार भड़ोली गांव में एक मकान के निमार्ण का कार्य चल रहा था। जिसमें मृतक बच्चे का पिता परिवार सहित मजदूरी का काम कर रहा था। वहां पर पिल्लर के लिए फर्मा लगा था जो अचानक गिर कर बच्चे पर पड़ा जिससे बच्चे को गंभीर चोटें । घायलावस्था में बच्चे को उपचार के लिए नादौन अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृतघोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने एएसआई विपन कुमार के नेतृत्व में मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।