नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी के बेगमपुर क्षेत्र में हुई डकैती के एक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कमरूद्दीन (22), करण (23), इन्तखाब (22) और हर्ष (23) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को उत्तर नगर के रहने वाले विशाल कुमार को हेलीपैड मार्ग के पास रूके थे। पुरानी कारों को बेचने और खरीदने का काम करने वाले कुमार अपने दोस्त को बेगमपुर छोडऩे के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) एस. डी. मिश्रा ने कहा, कुमार जैसे ही अपनी कार दोबारा चालू करने लगे तो एक लड़के ने उन्हें रोहिणी सेक्टर 24 का रास्ता पूछने के बहाने से रोका। इसके बाद उसने गाड़ी की चाबी निकाल ली और बंदूक का डर दिखा उससे गाड़ी से उतरने को कहा। उन्होंने बताया कि इसके बाद झाडय़िों में छुपे अन्य चार लड़के चाकू लेकर वहां पहुंच गए।
अधिकारी ने कहा, उनमें से एक ने कुमार को गले से पकड़ लिया और बाकियों ने उनकी तलाशी लेनी शुरू की। इसके बाद वे उनके दोनों मोबाइल फोन, पर्स (जिसमें एटीएम कार्ड थे), मतदाता पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य दस्तावेज और कार लेकर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि कार के डैश बोर्ड में 60,000 रुपए नकद थे। डीसीपी ने बताया कि कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और कमरूद्दीन की पहचान संभावित आरोपी के तौर पर की थी।
अधिकारी ने बताया कि खुफिया तकनीक की मदद से कमरूद्दीन के दिल्ली के किराड़ी में होने का पता चला और चोरी की गई कार रोहिणी सेक्टर 20 के पॉकेट 12 के पास होने की जानकारी मिली। डीसीपी ने कहा, कमरूद्दीन को उसके तीन साथियों को चोरी की गई गाड़ी वहां से ले जाने की कोशिश करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि चोरी के अन्य सामान के साथ एक पिस्तौल, दो कार्टेज, तीन चाकू भी उनके पास से बरामद किए गए हैं।