नोएडा । शहर की पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के नौ लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ए लोग दुकानों के शटर काटकर चोरी करते थे।
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने मंगलवार को बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज हंसराजपुर, दिलीप कुमार भट्ट, मुन्नू उर्फ रमेश तथा देवेंद्र उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए नौ लैपटॉप, डेस्कटॉप, शराब की बोतलें, कीमा बनाने की मशीन, शटर काटने के औजार, चोरी में प्रयोग होने वाली कार और कंप्यूटर सीपीयू आदि बरामद किया है। पकड़े गए चोरों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली आदि प्रांतों में चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि ए लोग दुकानों और आफिसों के शटर काटकर लैपटॉप, कंप्यूटर आदि चोरी करते थे।