मालदा (पश्चिम बंगाल) : मालदा जिले में पुलिसकर्मियों पर हमला करने और पुलिस चौकी में आग लगाने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने मिल्की पुलिस चौकी में तोडफ़ोड़ कर उसमें रविवार रात आग लगा दी थी। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। डीआईजी (मालदा रेंज) सुजित सरकार ने बताया कि एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया जबकि 15 अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
विशेष कार्य बल के एडीजी सिद्धिनाथ गुप्ता ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है। इससे पहले गिरफ्तार 15 लोगों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें छह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराए गए चार घायल पुलिसकर्मियों में से तीन को छुट्टी दे दी गई है। सरकार ने कहा, सहायक उप-निरीक्षक सोमनाथ अधिकारी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्हें सिर में चोट के लिए सीटी स्कैन कराने की सलाह दी गई है।