शिमला (भाषा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को रखे गए समारोह में शामिल लेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकरी दी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने बताया कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित होने वाली सार्वजनिक रैली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल होंगे। इसी मैदान में ठाकुर ने दो साल पहले 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
बाल्दी ने बुधवार को इस आयोजन की तैयारी को लेकर की गई बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इस महीने के शुरुआत में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान तय की गई परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।