लखनऊ : दक्षिणपंथी नेता कमलेश तिवारी के परिवार वालों ने तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें मृत्युदंड देने की मांग की है।
कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि वह हत्यारों की गिरफ्तारी से संतुष्ट हैं और चाहती हैं कि उन्हें फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि वह सरकार की कार्वाई से संतुष्ट हैं। तिवारी के बेटे सत्यम ने विशेष जांच दल :एसआईटी:, गुजरात और उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया।सत्यम ने कहा कि हत्यारों की पहचान अब हो चुकी है और उन्हें फांसी दी जानी चाहिए।
मंगलवार को गुजरात के आंतकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने तिवारी की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी सूरत के रहने वाले अशफाक शेख और मोइनुद्दीन पठान हैं। तिवारी की लखनऊ में 18 अक्टूबर को नृशंस हत्या के बाद से ए दोनों फरार चल रहे थे। गुजरात एटीएस के उप महानिरीक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुजरातराजस्थान सीमा पर शामलाजी के निकट से गिरफ्तार किया गया। वे मंगलवार की शाम गुजरात में प्रवेश करने वाले थे।