पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बांटे ईनाम
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता वीरवार को संपन्न हो गई। पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंडल सयोंजक मोहब्बत अली ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्लब बीते तीन वर्षों से लगातार करवा रहा है।
ये प्रतियोगिता नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के तहत करवाई जाती है। इसके अलावा गांव की 5 बजुर्ग महिलाओं को भी क्लब की ओर से शॉल दिए गए।मुख्यातिथि ने आयोजन के लिए समिति को 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की। साथ ही एकता की जंग क्लब के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें निखारने और सही मंच देने की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला त्रषिकेश और बातामंडी के बीच खेला गया। इसमें ऋषिकेश ने लगातार दो सेटों में बातामंडी को अराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। विजेता टीम को 11 हजार व ट्राफी जबकि उपविजेता टीम केा 5100 रुपये और ट्राफी प्रदान की गई।
इस मौके पर मुख्यातिथि के अलावा पृथ्वी चंद, शमशेर अली, विशाल वालिया, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, दर्शन सिंह, विक्की, बसारत अली, युवा मंडल अध्यक्ष मासूम अली, सचिव रफीक अहमद, उपाध्यक्ष जावेद अली, कोषाध्यक्ष आलमगीर, कुर्शीद, सहिद अली, इस्लाम, आबिद, शाहीद, सलीम, फिरोज, माइकल, आरिफ, साजिद, सोहीब, आशु, पप्पू, परमजीत सिंह, भगवान दास, अरबाज, शहबाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।