हिमाचल दस्तक,मुनीश सूद। जयसिंहपुर : सियासी नेताओं और उनके समर्थकों से गुलजार रहने वाले जयसिंहपुर के राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव के मंच पर इस बार धर्मशाला उप चुनाव के चलते आचार संहिता लगी होने के कारण सियासी नेताओं की चमक दमक नहीं दिखेगी ,इस बार दशहरा में सिर्फ अफसरशाही की धमक रहेगी।
इस बार राज्य स्तरीय दशहरा में कोई भी सियासी नेता दशहरा मंच पर नहीं दिखेगा बल्कि अफसर और कर्मचारियों से ही दशहरा की रौनक होगी। जयसिंहपुर के राज्य स्तरीय दशहरा में यह पहली बार होगा कि मुख्य सचिव रैंक का अफसर दशहरा की शोभा बढ़ाएगा। इस बार दशहरा के शुभारंभ पर पर कांगड़ा के डिवीजन कमिश्नर सन्दीप भटनागर चीफ गेस्ट होंगे तो एडीएम कांगड़ा मस्त राम चीफ गेस्ट होंगे । डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर मुख्यातिथि होंगे।
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय कुंडू राज्य स्तरीय दशहरा का समापन करेंगे जबकि डीआईजी नॉर्थन रेंज संतोष पटियाल विशेष अतिथि होंगे। एसडीएम विक्रम महाजन ने बताया कि दशहरा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि आज भी सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें दशहरा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई ।