इंदौर : सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के संघर्षपूर्ण अर्धशतक से बांग्लादेश ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विङ्घााम तक छह विकेट पर 191 रन बनाकर भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए अब भी 152 रन की जरूरत है। भारत ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर छह विकेट पर 493 रन पर समाह्रत घोषित कर दी थी।
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। मुशफिकुर चाय के विङ्घााम के समय 53 रन पर खेल रहे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े मेहदी हसन मिराज ने 38 रन बनाए हैं। इन दोनों ने अब तक सातवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े हैं। मुशफिकुर ने इससे पहले लिट्टन दास (35) के साथ छठे विकेट 63 रन की साझेदारी की थी। पहली पारी में 343 रन से पिछडऩे के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही।
भारतीय तेज गेंदबाजों उमेश यादव (42 रन देकर एक), इशांत शर्मा (31 रन देकर एक) और मोहम्मद शमी (25 रन देकर तीन) ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को शुरू से दबाव में रखा जबकि बाद में रविचंद्रन अश्विन (38 रन देकर एक) ने भी सफलता हासिल की। शमी ने लंच के बाद महमुदुल्लाह (15) को आउट करके अपना तीसरा विकेट लिया।
मुशफिकुर को शुरू में जीवनदान देने वाले रोहित शर्मा ने इस बार कैच लेने में कोई गलती नहीं की। लिट्टन और मुशफिकुर ने लंच के बाद स्पिनरों को अच्छी तरह से खेला। लिट्टन हालांकि धैर्य नहीं बरत पाए और अश्विन ने फालोथ्रू में शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। यह अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में 360वां विकेट था। इससे पहले सुबह के सत्र में उमेश ने बेहतरीन आउटस्विंगर (बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए इनस्विंगर) पर इमुरुल काएस (छह) को बोल्ड किया।
काएस शुरू से ही संघर्ष करते हुए नजर आए और उमेश ने जल्द ही उनका लेग स्टंप भी उखाड़ दिया। युवा शादमन इस्लाम (छह) को इशांत ने अपनी तेजी और मूवमेंट से लगातार परेशान किया और उनकी एक गेंद ने जल्द ही इस बल्लेबाज के मिडिल स्टंप से गिल्ली हवा में उड़ा दी। बांग्लादेश की उम्मीद कह्रतान मोमिनुल हक (सात) पर टिकी थी लेकिन वह शुरू से परेशानी में दिखे। उमेश की आफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर उनके खिलाफ पगबाधा के लिए डीआरएस लिया गया जिसमें फैसला मोमिनुल के पक्ष में गया।
शमी की कोण लेती गेंद पर वह साफ पगबाधा आउट थे हालांकि भारतीय कह्रतान विराट कोहली को डीआरएस लेना पड़ा और इस बार उन्हें सफलता मिली। शमी ने इसके बाद मोहम्मद मिथुन (18) को भी शार्ट पिच गेंद पर पवेलियन भेजा। बल्लेबाज ने इसे पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल को आसान कैच थमाया। मुशफिकुर भी लंच से पहले पवेलियन लौट जाते थे लेकिन रोहित ने शमी की गेंद पर दूसरी स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ दिया। कैच कोहली के पास जा रहा था लेकिन रोहित ने उसे लपकने की कोशिश की जिसमें वह नाकाम रहे।