कपिल वासुदेवा। नगरोटा बगवां
कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में वीरवार को सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। एसडीएम शशि पाल नेगी सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहली डोज लगवाई।
शशि पाल नेगी ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से लड़ने के लिए बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावशाली है।
उन्होंने सभी फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया और सरकार के कोरोना के खिलाफ जारी अभियान में शामिल होकर वायरस से बचाने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन हमें अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है।