हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा : बद्दी : अटल शिक्षा कुंज कालूझिंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग द्वारा 21वीं सदी के भारत में समाज, प्रौद्योगिकी और विकास विषय पर बहु-विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग से प्रोफेसर रघुविंदर सिंह, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग से प्रोफेसर अमित लुदरी, पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट के सदस्य और इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से प्रोफेसर अजय रंगा और जीएचएएस प्रतिनिधि डा. नसीब सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्जवलन कर की गई जिसके बाद आईईसी यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग के डीन डा. रविंदर कुमार ने सभी का स्वागत कर स मेलन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स ोलन के लिए देश भर से 150 से अधिक एब्स्ट्रैक्ट (संक्षेप) प्राप्त हुए और 80 से अधिक शोध-पत्रों को तीन टेक्निकल सेशन में पढ़ा गया, जिसमें बेस्ट पेपर पुरस्कार सुमित शर्मा, लखविंदर व नमन आनंद ने जीते।
आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अभय कुमार ने 21वीं सदी के भारत में समाज, प्रौद्योगिकी और विकास विषय को बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस सम्मेलन की सफलता का श्रेय लॉ विभाग के डीन, डॉ0 रविंदर कुमार, प्राध्यापक सुरेश कुमार, प्रल्हाद गुप्ता, दीपिका ठाकुर, मुमताज जबिन, प्रियंका वालिया, ममता कुमारी, जितेंदर कुमार व सभी छात्रों को दिया। कार्यक्रम के अंत में रजिस्ट्रार, डा. रुचि पांडे ने इस स मेलन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।