हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा: बद्दी : महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में इंस्टीटयूड आफ टैक्नॉलिजी द्वारा एनआईटी पटना के सहयोग से पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आयोजन का विषय पायथन प्रोग्रामिंग विद इंडस्ट्री परस्पेटिव रहा।
इस कार्यक्रम का उदेश्य प्राध्यापकों को पायथन प्रोग्रामिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देना है, जिसमें 29 प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में इंस्टीटयूड ऑफ टैक्नॉलिजी की निदेशक व कार्यक्रम संचालक डा. अर्पणा एन महाजन, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेष गुप्ता, रजिस्ट्रार डा. वी.के. वत्स व कार्यक्रम कोर्डिनेटर डा. अभिषेक अवस्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डा.) आर.के. गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने पायथन प्रोग्रामिंग को वर्तमान समय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस तरह के ऑनलाईन कार्यक्रमों से प्राध्यापकों को अपने साथियों व विभिन्न शिक्षाविद्वों, रिसचर्स और विशेषज्ञों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने इलैक्ट्रोनिक्स और आईसीटी अकादमी एनआईटी पटना को इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।