हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला |
पंचायती राज चुनावों के लिए उम्मीद्वारों की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है। अब पंचायती राज चुनावों में कुल 89, 851 उम्मीद्वार मैदान में हैं। बुधवार को नामांकन वापिसी की आखिरी तारीख थी। नामांकन वापिसी के अंतिम दिन प्रदेश भर से 4321 उम्मीद्वारों ने नामांकन वापिस लिया हैं, जबकि 299 उम्मीद्वारों के नामांकन रद्द हुए है।
राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में जिला परिषद के लिए पद के लिए 13 उम्मीद्वारों के नामांकन पत्र रद्द हुए है। वहीं प्रदेशभर के 109 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। जिला परिषद सदस्य के पद के लिए 1188 उम्मीद्वार मैदान में है। पंचायत समीति सदस्य के पद के लिए पूरे प्रदेश में 12 उम्मीद्वारों के नामांकन पत्र रद्द हुए है, जबकि 466 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। अब पंचायत समीति सदस्य के लिए पूरे प्रदेश से 6779 उम्मीद्वार मैदान मे हैं। पंचायत प्रधान पद के लिए 101 उम्मीद्वारों के आवेदन रद्द हुए है, जबकि 970 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन वापिस लिया है।
ऐसे में अब पंचायत की प्रधानी के लिए 16,557 उम्मीद्वार मैदान में बचे है। वहीं उपप्रधान पद के लिए 42 उम्मीद्वारों का नामांकन रद्द हुआ है। इनमें से 1253 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन वापिस लिया है। उपप्रधान पद के लिए अब पूरे प्रदेश से 19,120 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में है। वहीं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के लिए 120 उम्मीद्वारों का नामांकन रद्द हुआ है। इनमें से 1523 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन वापिस लिया है। ऐसे में अब ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पूरे प्रदेश से 46, 207 उम्मीद्वार मैदान में है। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने मैदान में खड़े प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आबििंटत कर दिए है। शिमला जिला से 13 पंचायत और 13 पंचायते और 13 बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुने गए है।
रोहित शर्मा