सुंदरनगर में लोगों से वसूले जा रहे मनमाने दाम
रोशन लाल शर्मा। सुंदरनगर : सुंदरनगर में सब्जियों के दाम दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं। फूलगोभी का रेट 90 रुपये किलो जब कि हरे मटर 120 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। टमाटर 60 से 70 रुपये किलो जबकि प्याज भी 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है।
फूलगोभी के दाम सेब से भी ऊपर चढ़ गए है। आम आदमी की प्लेट से सब्जियां गायब होती जा रही है। 300-350 रुपये कमाने वाला मजदूर तो हरी सब्जी खाने के लिए सोच भी नहीं सकता। सरकार खाद्य पदार्थों और सब्जी की दरों के बढऩे पर चुपी साधे है। केमिकल खाद से तैयार की गई सब्जियां 2 घंटे में अपना रंग रूप बदल कर मुरझा जाती है। प्रशासन सब्जियों सहित खाद्य पदार्थों की दरों पर अपना नियंत्रण खोता जा रहा है और व्यापारी अपनी मर्जी के रेट लोगों से वसूल कर रहे हैं।
सुंदरनगर के ललित नगर से संबंध रखने वाले सुरेश कुमार, संजय कुमार, अमीर खान,अनवर खान का कहना है कि हम महंगे दामों पर एक किस्म से सब्जी नहीं जहर खरीद रहे है। उनका कहना है कि आजकल फसल की उपज बढ़ाने के लिए किसान जिन कीट नाशक दवाइयों का प्रयोग करते हैं। उससे इंसान गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहा है। उध एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि निरीक्षक भेज कर सब्जियों और फलों को चैक किया जाएगा ।