सड़क किनारे सामान रखने या वाहन पार्क पर कटेगा चालान, एसपी के निर्देश डीएसपी रखेंगे नजर
ज्योति लाल बग्गा। ऊना : आईएसबीटी बस स्टैंड ऊना के शुरू होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला पुलिस ने कदमताल तेज कर दी है। नए बस स्टैंड के शुरू होने के साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर कुछ परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। क्योंकि मुख्य सड़क पर कई स्थानों पर अवैध कब्जे हैं, तो कई वाहन पार्क रहते हैं।
ऐसे में एसपी ऊना ने पुराने बस स्टैंड से लेकर रेड लाईट चौंक तक ट्रैफिक व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। एसपी ऊना ने इस ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए डीएसपी हैडक्वार्टर की जिम्मेवारी लगाई है। साथ ही यह निर्देश भी दिए है कि यदि सड़क पर अवैध कब्जा या येलो लाइन से बाहर किसी गाड़ी की पार्किंग होती है, तो चालान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ट्रैफिक पुलिस इस बारे सड़क किनारे दुकानदारों को यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग करने का निवेदन करेगी और बावजूद इसके यदि अवैध पार्किंग की गई, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी के निर्देश के बाद डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाते हुए यातायात को सुचारू बनाना सुशिचित किया है। ट्रैफिक व्यवस्था में आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को मुख्य सड़क पर ही तैनात कर दिया गया है। पुलिस कर्मी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काट रही है।
डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। वाहन सड़क पर न खड़े और पैदल चलने वालों के लिए जगह खाली रहे, यह हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है और यदि कानून की अवेहलना हुई, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।