पेड़ से लटकी मिली लाश, पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप, पत्नी के साथ लंबे समय से चल रहा था विवाद
हिमाचल दस्तक। बनखंडी : कांगड़ा जिले के देहरा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की अपनी जान दे दी। मृतक की शिनाख्त गोपाल सिंह के रूप में हुई है, जो होशियारपुर का रहने वाला था। पुलिस ने देहरा सिविल अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल हरिपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
वहीं परिजनों ने मृतक गोपाल की पत्नी को इस आत्महत्या की बड़ी वजह बताया है। उनके अनुसार मृतक गोपाल की पत्नी नेहा उसे तीन साल से परेशान कर रही थी। मृतक गोपाल 20 नवंबर को विदेश जाने वाला था। इस बारे में पत्नी नेहा ने मीडिया से बात नहीं की। मृतक की पत्नी ने हाजीपुर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मृतक गोपाल अपनी पत्नी के मासी के घर पर आया था। जहां उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। फिर भी उसकी पत्नी को यह पता क्यों नहीं चला कि उसका पति उसके ही रिस्तेदारों के घर पर ही है।
घटना जिले कांगड़ा के थाना हरिपुर की है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर पंजाब से अपने रिश्तेदारों के घर आए हुए एक व्यक्ति ने पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। लोगों के अनुसार हरिपुर के बासा गांव में गोपाल सिंह 16 नवंबर को अपने रिश्तेदारों के घर आया था। सोमवार सुबह वह उनके घर से यह बोलकर निकला था कि वह अपने घर वापस जा रहा है, लेकिन बाद में उसके पेड़ के साथ लटकते हुए शव को देखे जाने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने युवक की मौत के बारे में पंचायत को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
पुलिस दल थाना एएसआई नाजर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा और वहां पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हरबख्श सिंह मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसके भाई की पत्नी ने मृतक गोपाल को कई बार हाजीपुर पुलिस स्टेशन लेकर गई, लेकिन भाई ने हमेशा इसके साथ सहमति ही जताई, ताकि परिवार बना रहे। छोटे भाई ने यह आरोप लगाया कि मृतक गोपाल की पत्नी की बजह से वह मरा है। यह अपनी पत्नी के रिश्तेदारों के पास आया था।
उसने बताया कि मृतक भाई की पत्नी 50 लाख रुपये तलाक का मांगती थी। छोटे भाई ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने ही उसे मरवाया है। केहर सिंह, पड़ोसी ने बताया कि पति-पत्नी का आपस में काफी समय से झगड़ा था। उन्होंने कहा कि दो बार हमने समझौता करवाने की कोशिश की, लेकिन समझौता नहीं बन सका। उन्होंने कहा कि बीते रोज किसी अन्य काम के लिए हाजीपुर पुलिस स्टेशन गए थे। जहां पर मृतक की पत्नी गोपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची थी।
उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी ने उनसे यह भी बात की कि उसका पति कहीं गुम हो गया है। उन्होंने कहा कि आज अचानक ही हमें यह खबर मिली और हम देहरा आए हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह सुसाइड हुआ है, वो जगह पत्नी के रिश्तेदारों के घर के नजदीक है। संग्राम सिंह, सरपंच कल्लोवाल ने बताया कि पति-पत्नी का पहले भी झगड़ा हाजीपुर थाने में चल रहा था। इसके बाद भी इनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई।