ललित ठाकुर । पधर : गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिक्षा खंड द्रंग- दो के चुनाव अधीक्षक शिक्षा खंड द्रंग-दो के कश्मीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
जिसमें सर्वसम्मति से विरेंद्र कुमार सकलानी को अध्यक्ष चुना गया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमराज तथा महासचिव नितेश कुमार और संगठन सचिव रमेश कुमार वित्त सचिव इंद्र सिंह, उपप्रधान मुरारी लाल ,सलाहकार रंजना शर्मा,तथा प्रेस सचिव चांदेराम को सर्वसम्मति से चुना गया । जानकारी देते हुए प्रेस सचिव गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ द्रंग शिक्षा खंड -दो के चांदे राम ने बताया कि सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि इस सौंपे गए दायित्व को सही तरह से निभाएं।