- 23 टिप्पर,2 पोकलेन,3 बाइक जब्त
- हिरासत में ले 11 चालकों से की पूछताछ
- रात 11 से सुबह 4 बजे तक चली छापामारी
राजीव भनोट/चन्द्रमोहन।ऊना : अवैध खनन का कारोबार जिला में थमने का नाम नहीं ले रहा है ,जिसके चलते पुलिस भी अब अवैध खनन कार्यों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए मैदान में उतरी है ,इससे पहले एसपी उना भी स्वयं निरीक्षण कर चुके हैं। यहां तक कि प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर भी तीन बार छापामारी कर चुके हैं।
बावजूद इसके अवैध खननकारी कानून की आंखों में धूल झोंक कर सेटिंग के साथ, काला धंधा चोरों से चलाकर रेत से चांदी कूटने का काम कर रहे। शनिवार की देर रात्रि एएसपी ऊना विनोद धीमान ने पुलिस दल बल के साथ निजी गाड़ी में छापामारी अभियान को गुप्त रखते हुए संतोषगढ़ सहित दो स्थानों पर दस्तक दी और इस कार्रवाई ने खनन माफिया में हलचल पैदा कर दी है ।रात के अंधेरे में खनन के काले कारोबार को अंजाम देने वाले खनन माफिया के खिलाफ ऊना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है ।
एएसपी ऊना विनोद धीमान ने देर रात 11 बजे टीम के साथ स्वां नदी में दबिश देकर 23 टिप्परों और 2 पोकलेन मशीनों को कब्जे में लिया । पुलिस कार्रवाई के डर से कई चालक तो अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए जबकि 11 चालकों को पुलिस ने पूछताश के लिए हिरासत में लिया है । वहीं रेकी करने के लिए रखी गई दो बाइकों को भी पुलिस ने कब्जा में लिया है । खनन माफिया रात का अंधेरा होते ही स्वां नदी और खड्डों में अपने कारनामो को अंजाम देने में जुट जाता है। कानूनन तो नदी नालों में मशीनरी से खनन करने पर पाबंदी है, लेकिन खनन माफिया चंद सिक्को की खातिर रात होते ही बड़ी बड़ी मशीनें लेकर नदी और खड्डों में उतर जाता है और नदियों व खड्डों का सीना छलनी करता है ।
खनन माफिया की इन्ही हरकतों पर लगाम लगाने के लिए ऊना पुलिस ने कमर कस ली है ।रात करीब 11 बजे एएसपी ऊना विनोद धीमान ने निजी गाड़ियों में अपनी टीम के साथ संतोषगढ़ स्थित स्वां नदी में दबिश दी । पुलिस की तीन टीमों ने अलग-अलग रास्तों से छापेमारी करके खनन माफिया की घेराबंदी कर ली । पुलिस की कार्रवाई से जहां कुछ वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए ।वहीं कुछ चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 23 टिप्परों और 2 पोकलेन मशीनों को कब्जे में लिया है । वहीं 11 चालकों को भी पूछताश के लिए हिरासत में लिया गया।
पुलिस की रेकी के लिए खनन माफिया द्वारा रखी गई 3 बाइकों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है । पुलिस की यह कार्रवाई रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक जारी रही । एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है और आने वाले दिनों में भी ऐसी छापेमारियाँ जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि जिन चालकों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह किस आधार पर रेत लेने के लिए रात को आते हैं और क्या प्रक्रिया रहती है, कैसे रेत लिया जाता है ताकि अवैध कारोबारियों तक पहुंचे बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार को कतई भी सहन नहीं किया जाएगा।