अशोक कुमार। सैंज
कुल्लू जिले की सैंज घाटी के गांव मझाण में आग लगने से 13 कमरों को एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। वीरवार की अलसुबह लगी आग से पूरा घर स्वाह हो गया है। मकान में 5 परिवारों के 25 लोग रहते थे। आग लगने के बाद मझाण गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण चंद पुत्र चुनी लाल, धर्म पाल पुत्र चुनी लाल, संजीव पुत्र चुनी लाल, लाली देवी पत्नी चुनी लाल, रमी देवी पत्नी काहन चंद के संयुक्त मकान में वीरवार की अलसुबह अचानक चिंगारी सुलग उठी। घर के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक आग लगने का पता लगते ही परिवार के लोग बाहर अपनी जान बचाकर भागे और मवेशियों को भी जैसे-तैसे बाहर निकाला।
स्थानीय प्रशासन ने 15 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर अग्नि प्रभावित परिवारों को दिए हैं। मौके के अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने से 2 रिहायशी मकान और एक गौशाला पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमें तकरीबन 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।