रोटरी क्लब बद्दी द्वारा जोनल स्पोर्टस मीट का आयोजन, सोलन, पिंजौर, परवाणू, बद्दी व नालागढ़ के 210 से अधिक बच्चों ने दिखाया दमखम
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ओम शर्मा : बद्दी : रोटरी क्लब बद्दी द्वारा दशहरा ग्राऊंड में जोनल स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम नालागढ़ ने किया। जानकारी देते हुए रोटरी क्लब बद्दी के प्रधान सतीश कौशल ने बताया कि जोनल स्पोर्टस मीट में सोलन, पिंजौर, परवाणू, नालागढ़ और बद्दी के 15 से अधिक निजी व सरकारी स्कूलों के 210 बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में ओरोबिंदो स्कूल की कनूप्रिया बेस्ट एथलीट गर्ल व अनिल ने बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम करवाया। जबकि प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संडोली ने नाम रही। रोटरी क्लब के प्रधान सतीश कौशल ने बताया कि क्लब द्वारा पहली जोनल स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। जिसका मकसद प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों में जहां आत्मविश्वास की भावना पैदा करती हैं वहीं बच्चों को आगे बढऩे का हौसला मिलता है।
सतीश कौशल ने कहा कि रोटरी क्लब बद्दी अपने समाजिक दायित्वों का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन कर रहा है।
पौधारोपण, स्लम एरिया के बच्चों को भोजन, रक्तदान शिविर, स्कूलों में जरूरतमंद की मदद, बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर समेत अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से रोटरी क्लब समाज के उत्थान के लिए निरंतर तत्पर है। उन्होंने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को पहले जोनल स्पोर्टस मीट के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग रोटरी क्लब को मिल रहा है।
इस मौके पर एसडीएम नालागढ़ के साथ रोटरी क्लब के प्रधान सतीश कौशल, नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन नरेंद्र दीपा, पार्षद संदीप सचदेवा, रोटरी क्लब के अस्सिटेंट गर्वनर विपिन गुप्ता, पिंजौर क्लब के प्रधान तिजेंद्र चावला, परवाणू क्लब के प्रधान चांद शर्मा, सोलन क्लब के प्रधान रोहित बिट्टू, बद्दी क्लब के रोटेरियन मुकेश जैन, सीएल भारद्वाज, संजय भसीन, डा. रमन गुप्ता, दिनेश बंसल, अतुल गुप्ता, संजीव वर्मा, कर्ण शर्मा, रत्न सूद, सुभाष भट्ट, भावना कौशल, प्रदयूम कौशल, आरूषी कौशल, राजेश बंसल, कविता बंसल, रेणू बसंल, पंकज वर्मा, संगीता सूद, डा. अल्का गुप्ता, सुमेघा गुप्ता, हरिसिमरण, रेणू भसीन, जसविंद्र भारद्वाज, राकेश गुप्ता, संडोली स्कूल की प्रिंसीपल शांति नेगी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।