ललित ठाकुर । पधर : आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी कुन्नु डाक्टर रीना कटवाल ने कहा है कि घरेलू हिंसा और नशा उन्मूलन की शुरूआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। इन बुराइयों को जड़मूल से उखाडऩे के लिए बच्चों, अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी अथक प्रयास करने की जरूरत है।
वह आर्दश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में नशा निवारण और अंतर्राष्ट्रीय घरेलू हिंसा उन्मूलन पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा निवारण, घरेलू हिंसा उन्मूलन के साथ-साथ राष्ट्रीय सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली। घर का न घाट का, नशे ने बनाया फुटपाथ का, नशा मुक्त है जीवन जिनका, सुखमय है जीवन उनका, शराब करे खराब उदघोष के साथ बच्चों ने लोगों को जागरूक किया।
