ललित ठाकुर । पधर : राज्य सहकारी बैंक शाखा कुन्नु का नेशनल हाइवे 154 पर स्थापित एटीएम तीन दिनों से खराब चल रहा है। एटीएम की सेवाएं शनिवार को बहाल नहीं हो सकी। उपभोक्ताओंं को सोमवार तक सेवाएं बहाल होने का इंतजार करना पड़ेगा। एटीएम मशीन के खराब होने से उपभोक्ताओं को लेनदेन करते में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बैंक प्रबंधन ने एटीएम मशीन खराब होने से एटीएम शटर पर ताला जड़ दिया है। कार्य दिवस के दौरान प्रबंधन हाफ शटर खुला रखकर उपभोक्तताओं को मशीन खराब होने का संदेश दे रहा है। उपभोक्ता प्रवीण, आशा कुमारी, ललित कुमार, कुलदीप शर्मा, भीम सिंह, सुरेश कुमार, मीना ठाकुर, भोला राम, प्रदीप कुमार, मीनाक्षी, रोशन लाल, सतीश कुमार, जगदीश चंद, खजाना , कमल वैद्य , ज्योति प्रकाश , रामचन्द्र , राम, कमल किशोर, उमेश कुमार, सोहन लाल, सुरेंद्र कुमार, हरीश कुमार ने बताया कि बैंक का एटीएम तीन दिनों से खराब चल रहा है। बैंक प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद भी एटीएम मशीन को ठीक नहीं किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं को एटीएम की सुविधा लेने के लिए २५ किलो मीटर दूर जिला मुख्यालय मंडी या सात किलो मीटर दुसरी दिशा में पधर जाना पड़ रहा है। शनिवार को बैंक से नकद लेनदेन करने में उपभोक्ताओं की कतारें लगी रही। शाखा प्रबंधक हिमांशू ने बताया कि १७ अक्तूबर को बैंक कार्य दिवस के दौरान एक उपभोक्ता ने बैंक एटीएम से एक हजार रूपए की निकासी की। इस दौरान मशीन से 2500 रूपए की निकासी हुई है । उपभोक्ता ने बैंक शाखा में आकर इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता के अकाउंट चैक किया तो उससे एक हजार रूपए ही डिटेक्ट हुए थे। ऐसे में प्रबंधन ने हेड आफिस शिमला को शिकायत कर दी है। एटीएम मशीन में खराबी आने से असुविधा चल रही है। कहा कि सोमवार तक एटीएम मशीन ठीक कर दी जाएगी।