राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
कैंचीमोड़-नैना देवी सड़क मार्ग पर गलुआ में बुधवार देर रात की एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक कार कैंची मोड़ की तरफ से नैना देवी की तरफ जा रही थी। जैसे गलुआ के समीप एक तीखे मोड़ पर पहुंचे, गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़क गई।
दुर्घटना की सूचना गलुआ गांव के लोगों ने पुलिस चौकी नैना देवी को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपनी टीम सहित मौका पर पहुंचे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
चौकी प्रभारी ने बताया की 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी नैना देवी तथा एक को आनंदपुर अस्पताल में ले जाया गया।
मृतक की पहचान भाग सिंह निवासी स्वाना तहसील श्री नैना देवी जी के रूप में हुई है, जबकि होशियार सिंह पुत्र गिरधारी लाल निवासी स्वाना व सागर चंद, निवासी स्वाना गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की पुष्टि डीएसपी नैना देवी अभिमन्यु वर्मा ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।