हिंडन : पाकिस्तान के बालाकोट में हुए हवाई हमले की रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वालों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व के संकल्प को दर्शाती है और सरकार के आतंकवादी हमलों से निपटने के तरीके में यह एक प्रमुख बदलाव रहा है। भारतीय वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने मंगलवार को कहा।
वायुसेना दिवस के मौके पर अपने संदेश में भदौरिया ने कहा कि भविष्य के सभी अभियानों में परिचालन सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय वायुसेना को लड़ाकू उपकरणों और असाधारण प्रशिक्षण मानकों की उच्च सेवा क्षमता को बनाए रखना चाहिए। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की स्थापना की 87वीं वर्षगांठ के अवसर पर हिन्डन एयरबेस में आयोजित कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा, इसकी रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवाद को अंजाम देने वालों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है और पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ हमले को अंजाम देने की वायुसेना की क्षमता है।
आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में यह एक बड़ा बदलाव है। हाल ही में वायुसेना प्रमुख का पद संभालने वाले भदौरिया ने हिंडन एयरबेस पर अपने एक अलग संबोधन में यह भी बताया कि भू-राजनीतिक वातावरण तेजी से बदल रहा है और अनिश्चितताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। बालाकोट हवाई हमले का हवाला देते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा, यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम मौजूदा आतंकवाद के इस्तेमाल के खतरे के प्रति हमेशा सतर्क और चौकन्ना रहें।
वर्ष के दौरान, वायुसेना ने आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के वालों को दंडित करने के अपने संकल्प और क्षमता का प्रदर्शन किया है और हमें अपने देश की रक्षा को चुनौती देने वाली किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की आवश्यकता है। इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमलों के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले को अंजाम दिया था। पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।
भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना कमांडो, स्टेशनों और इकाइयों के सभी कर्मियों के योगदान को स्वीकार करती है जिन्होंने इस साल के शुरू में बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमलों की सफलता में योगदान दिया था। वायु सेना दिवस के परेड में बालाकोट हवाई हमलों की धूम रही।
बलाकोट हवाई हमले में योगदान के लिए 51 स्क्वाड्रन, नौ स्क्वाड्रन और 601 एकल इकाई को भदौरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बालाकोट अभियान का हिस्सा रह चुके विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तथा अन्य लड़ाकू पायलटों ने फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत में हवाई हमला किया। इस प्रक्रिया में वर्तमान ने पाकिस्तान वायु सेना के विमान को लड़ाई में मार गिराया। बाद में वह गिरफ्तार हो गए जहां वह तीन दिन तक कैद में रहे।