गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर
बिलासपुर। पीजी कॉलेज की एक छात्रा ने मंगलवार को तीसरी मंजिल से छंलाग लगाकर जान देने का प्रयास किया। उसे गंभीर अवस्था मे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आईएमजीसी शिमला रेफर कर दिया गया। अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर कॉलेज के बीएससी बायोटक के प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने अचानक नए भवन की तीसरी मंजिल से छंलाग लगा दी। इससे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। मैदान के पास बैठे छात्रों को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत कॉलेज के शिक्षकों तथा प्राचार्य को सूचित किया। छात्रा को गंभीर अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आईएमजीसी शिमला रेफर कर दिया गया।
अभी तक छात्रा द्वारा इस तरह का कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि उसने इतना कठोर कदम क्यों व किस लिए उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। उधर, इस बारे में पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जो खामियां उनके ध्यान में है और इन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा। अगर इस मामले में कोई दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।