-
जयराम व मोदी पर वोट से चोट करे जनता
-
हाईकमान ने सौंपी जिम्मेवारी
हिमाचल दस्तक, राजीव भनोट, ऊना : धर्मशाला में हो रहे उपचुनाव में ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा को प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी दी गई है। उपचुनाव में अहम जिम्मेवारी मिलने के बाद से ही विधायक रायजादा धर्मशाला पहुंच गए है, जहां पर प्रचार में जुट गए है। 100 के करीब ऊना सदर के कार्यकर्ताओं के दल के साथ रायजादा कांग्रेस के प्रचार को गति देंगे।
हिमाचल दस्तक से बात करते हुए विधायक रायजादा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरूगां। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने युवा चेहरे को उतारा है। सभी कार्यकर्ता व नेता मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। हमारा लक्ष्य रहेगा कि सभी एकजुटता से मैदान में उतरे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियां न के बराबर है, तो वही मोदी सरकार ने भी जनता को आर्थिक मंदी में धकेल दिया है। ऐेसे में जनता भाजपा को वोट के माध्यम से चोट करें और अहंकार को तोड़े। सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी को जनता जान चुकी है। इन उपचुनावों में जनता भाजपा को असली जगह पहुंचा देगी। मोदी सरकार ने जिस तरह महंगाई का तोहफा जनता को दिया है, उसी तरह अब उपचुनावों में जनता अपना गुस्से का गुब्बार निकालेगी।
उन्होंने कहा कि महंगाई दर को नियंत्रण में करने में भाजपा नाकाम साबित हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी प्याज सहित अन्य बढ़ रही कीमतों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और बेतुकी टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस को समर्थन देगी। रायजादा ने कहा कि ऊना की टीम कांगड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करेगी।