कर्मचारी मंच : शिक्षा विभाग के सचिव से मिला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल , छुट्टियों के शेड्यूल पर भी बताई दिक्कत
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान के नेतृत्व में प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत से सचिवालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल मे संघ प्रदेश प्रवक्ता एवं मुख्य प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर एवं जिला शिमला के प्रधान महावीर कैंथला उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सचिव शिक्षा से प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों पर लंबे समय से पदोन्नति नहीं होने पर चिंता व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा की स्कूलों में पढ़ाई चरम सीमा पर है, जोकि स्कूलों में मुखिया के पद खाली होने से प्रभावित हो रही है। इस पर प्रधान सचिव शिक्षा ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि एक हफ्ते में विभाग 271 प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापकों के पद पदोन्नति से भरेगा, जिससे स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव से मांग की है कि जो वेकेशन का शेड्यूल 2019 में जारी किया गया है उसमें अप्रैल में होने वाली छुट्टियां इस वर्ष से समर क्लोजिंग स्कूलों को नहीं मिल पाई है, क्योंकि यह शेड्यूल उसके बाद जारी किया गया था।
इसलिए ग्रीष्मकालीन स्कूलों को 52 की जगह 48 छुट्टियां ही उपलब्ध हो पाएगी। इसकी भरपाई करने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सचिव शिक्षा से मांग की कि इन छुट्टियों को इस वर्ष 26 दिसंबर से होने वाली छुट्टियों में जोड़ा जाए। दिसंबर की छुट्टियां 26 दिसंबर के बजाय 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 10 दिन की जाए, जिस पर प्रधान सचिव शिक्षा ने सहमति जताई और और संघ के मांग पत्र को कार्रवाई करते हुए संबंधित ब्रांच में भेज दिया। संघ ने एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने व उनके लिए स्थाई नीति बनाने की भी प्रधान सचिव शिक्षा से मांग की है तकि दूर-दराज में सेवा दे रहे शिक्षक जिनकी वजह से दूरदराज क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, दोनों को फायदा हो सके।