दिनेश कुमार। करसोग
पंचायत समिति भवन करसोग में आंगनबाड़ी सुपरिवाइजर, कार्यकर्ता एवं साहियका कल्याण संघ करसोग ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया और सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को मानने की गुजारिश की। करसोग परियोजना के अंतर्गत उपमंडल में 324 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इसमें 600 से ज्यादा कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं अपनी सेवा दे रही हैं।
आंगनबाड़ी सुपरिवाइजर, कार्यकर्ता एवं साहियका कल्याण संघ करसोग की प्रधान और जिला मंडी की सचिव सुभद्रा ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा प्री-प्राइमरी स्तर के बच्चों की कक्षाएं अन्य संस्थानों में लगने की योजना बनाई जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं ने सरकार की हर योजना को धरातल पर उतारने को कार्य किया है।
हमारी मांग है कि प्री-प्राइमरी की कक्षाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही लगाई जाए। इसके अलावा संघ की करसोग सचिव सीमा शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में डटकर कार्य किया, लेकिन इसमें 2012 से 2015 तक किए गए कार्य का हमें वेतन नहीं दिया गया।
हम सरकार से मांग करते हैं कि आगामी बजट में संपूर्ण समाधान कर उचित बजट आवंटित किया जाए। बैठक में कुशमा धीमान, आशारानी, विमला शर्मा, चंद्रकांता, पार्वती, सुनीता, हेमलता, सुभद्रा, अनीता, करिश्मा आदि ने भाग लिया।